डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत 28 मार्च को एक अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये सैटेलाइट भारत को अपनी बॉर्डर की रियल टाइम इमेज मुहैया कराएगा। ये प्राकृतिक आपदाओं की क्विक मॉनिटरिंग भी करेगा। GISAT -1 को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में श्रीहरिकोटा स्पेसपोर्ट से जीएसएलवी-एफ 10 रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में पहुंचाया जाएगा। रॉकेट सैटेलाइट को पृथ्वी से 36,000 किलोमीटर ऊपर जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट में प्लेस करेगा। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (ISRO) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। GISAT -1 को पिछले साल 5 मार्च को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे स्थिगित कर दिया गया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3kWfHaK
via IFTTT
0 Comments