डिजिटल डेस्क, पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और दो नागरिक घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, मारे गए आतंकवादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनवर खान के घर पर हुए हमले में शामिल थे, जिसमें एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी। आतंकियों के पास से गोले बारूद भी बरामद हुए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
क्या कहा पुलिस अधिकारियों ने?
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के काकापोरा क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के इनपुट के बाद सर्च एंड कॉर्डन ऑपरेशन चलाया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने इसका जवाब देते हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर के दौरान दो नागरिक भी घायल हुए है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों नागरिक पुलवामा के संबोरा के रहने वाले हैं। इनका नाम इशरत जान (25) और गुलाम नबी डार (42) है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3rJXJdl
via IFTTT
0 Comments