दिल्ली में कल से 18+ को नहीं लगेगा टीका, केजरीवाल बोले- वैक्सीन का स्टॉक खत्म

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (शनिवार) एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा, दिल्ली में आज से युवाओं का वैक्सीनेशन बंद हो गया है। केंद्र सरकार ने युवाओं के लिए जितनी वैक्सीन भेजी थीं वो खत्म हो गई हैं। कुछ वैक्सीन की डोज़ बची हैं वो कुछ सेंटर में दी जा रही हैं, वो भी शाम तक खत्म हो जाएंगी। कल से युवाओं के वैक्सीनेशन के सभी सेंटर बंद हो जाएंगे। 

केजरीवाल ने कहा, दिल्ली को हर महीने 80 लाख वैक्सीन की जरूरत है, इसके मुकाबले मई में हमें केवल 16 लाख वैक्सीन मिली और जून के लिए केंद्र ने दिल्ली का कोटा और कम कर दिया है। जून में हमें केवल 8 लाख वैक्सीन दी जाएगी। दिल्ली में कोरोना की रफ़्तार काफी कम हो गई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर घटकर 3.5% रह गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि कोरोना का खतरा टल गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Vaccination for the 18+ category halted in Delhi from today CM Arvind Kejriwal
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2T08Umf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments