डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर जारी है। इस बीच लोगों के लिए राहत भरी खबर आई है। आज (मंगलवार) लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीज कम मिले है। वहीं, 62 दिन बाद ऐसा हुआ है जब नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा। covid19india.org वेबसाइट पर सुबह 10 बजे तक अपलोड किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 3 लाख 55 हजार 851 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं। वहीं, 3 लाख 29 हजार 491 नए संक्रमित भी मिल हैं।

हालांकि मौत के आंकड़ों में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। पिछले 24 घंटे में 3 हजार 879 मरीजों की मौत हुई है। बता दें कि देश में अब तक 2 करोड़ 29 लाख 92 हजार 39 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 1 करोड़ 90 लाख 21 हजार 313 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 2 लाख 50 हजार 27 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल, 37 लाख 10 हजार 900 मरीजों का इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है।

कोरोना वायरस की भारत में स्थिति 

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.29 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,879
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.55 लाख
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.29 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 1.90 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 2.50 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 37.10 लाख

कोरोनावायरस अपडेट्स

  • भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,56,00,187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,50,110 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद 
  • जम्मू-कश्मीर: शोपियां में कोविड संक्रमण के बीच ज़िला अस्पताल में नए ऑक्सीजन प्लांट का संचालन शुरू किया गया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया, "आने वाले 2-3 दिनों में हम कोविड मरीज़ों के लिए इस प्लांट के द्वारा ऑक्सीजन हासिल कर लेंगे। इस प्लांट की लागत 7.8 करोड़ रुपए है।"
  • उस संबंध में हमे आगे जांच की। हमने पाया एक अस्पताल के संचालक ने उसी अस्पताल के अन्य लोगों के साथ मिलकर इंदौर से 500 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मंगवाए। उन्होंने ये इंजेक्शन कुछ मरीजों को भी लगाए हैं। हमने मामला पंजीकृत कर दिया है: जबलपुर के ASP, मध्य प्रदेश
  • मध्य प्रदेश: जबलपुर में एक गोदाम को 500 बेड वाले कोविड केयर सेंटर में बदला गया है। जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा, "इस सेंटर में ऑक्सीजन बेड और अन्य सुविधाएं हैं। जिन लोगों के पास घर में आइसोलेशन होने के लिए जगह नहीं है, वे यहां आ सकते हैं।"
  • हिमाचल प्रदेश: शिमला में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने निर्माणाधीन IGMC अस्पताल का निरीक्षण किया। 
  • उन्होंने कहा, "IGMC में जो नया OPD बन रहा है, हमने उसका कोविड के लिए निरीक्षण किया। इसमें हम कोविड के मरीजों के लिए 500 बेड लगाना चाहते हैं। कोविड के लिए हमने 2 मंजिल तय कर दी है।"
  • उत्तर प्रदेश: बदायूं में धर्मगुरु की शव यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान लोगों ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। SSP बदायूं ने बताया, "इस मामले में हमने धारा 144 और कोविड उल्लंघन के लिए अन्य धाराओं को पंजीकृत किया है। मामले में हम कठोर कार्रवाई करेंगे।"
  • उत्तराखंड: हरिद्वार के हर की पौड़ी कें गंगा घाट में श्रद्धालुओं ने कोरोना नियमों का उल्लंघन किया। हरिद्वार सर्किल ऑफिसर ने बताया, "हर की पौड़ी में जिलाधिकारी के आदेश से लोगों को अभी भी आने की अनुमति है। हम लोगों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहे हैं।"
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में सोमवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30 करोड़ 56 लाख 187 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जिनमें से 18 लाख 50 हजार 110 सैंपल बीते दिन टेस्ट किए गए।
  • पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन रंगास्वामी कोरोना पॉजिटिव हो गए। उनका चेन्नई के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने उनके हालचाल जाने, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि भारत में सबसे तेज टीकाकरण हो रहा है। भारत में 114 दिनों में 17 करोड़ कोविड वैक्सीन के डोज लगाए गए, जबकि अमेरिका ने इसे 115 दिन में पूरा किया और चीन को इसमें 119 दिन लगे थे।


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus India updates New cases of coronavirus in India in 24 hours Oxygen lockdown latest updates
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3hi4FfS
via IFTTT