डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। आतंकियों ने शुक्रवार को पुराने श्रीनगर के नवा बाजार इलाके में 36 बटालियन के सीआरपीएफ जवानों पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में दो सुरक्षाकर्मियों सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां डॉक्टरों ने तीनों की हालत स्थिर बताई है।
ग्रेनेड हमले में जो सुरक्षाकर्मी घायल हुए है उनका नाम पुलिस कांस्टेबल फैयाज अहमद और सीआरपीएफ जवान हरीश कुमार है। वहीं घायल नागरिक की पहचान हाजी अली के रूप में हुई, जो श्रीनगर शहर के चनापोरा इलाके में रहता है। ग्रेनेड हमले के बाद इलाके में सर्च एंड कोर्डन ऑपरेशन लॉन्च किया गया। कथित रूप से TRF ने हमले के लिए जिम्मेदारी ली है। हालांकि, पुलिस ने फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की है।
इससे एक दिन पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था। एक आतंकी ने समर्पण कर दिया था। उसका नाम तौसीफ अहमद है। मारे गए आतंकियों के पास से चार पिस्टल बरामद हुए थे। ये सभी आतंकी संगठन अल बदर से जुड़े थे।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3es3mtd
via IFTTT
0 Comments