डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर ने बीते दिनों जमकर कहर बरपाया। लेकिन अब इसमें धीरे-धीरे सुधार होता नजर आ रहा है। इस महामारी से ग्रसित लोगों की संख्या में एक बार फिर से कमी देखी जा रही है। जहां बीते दिनों यह संख्या प्रति दिन 4 लाख के पार पहुंच गई थी। वहीं अब यह 3 लाख के नीचे आ गई है। जबकि देश में रोजाना होने वाली कोरोना से मौतों में भी गिरावट देखी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख 59 हजार 591 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 4,209 रहा। हालांकि बीच में आंकड़ा चार हजार से नीचे पहुंचा था, जो अब फिर से ऊपर आ पहुंचा है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3u1cklG
via IFTTT
0 Comments