डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है। बीते दिनों इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख प्रतिदिन से अधिक तक जा पहुंची थी। फिलहाल इस संक्रमण का असर कुछ कम होता नजर आया है। लेकिन संकट टला नहीं है। https://ift.tt/39d7mrv के मुताबिक दिल्ली, यूपी और बिहार में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से भी नीचे आ गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3 लाख 43 हजार 144 नए कोरोना केस आए हैं। वहीं 4000 संक्रमितों की जान इस वायरस ने ले ली। हालांकि 3 लाख 44 हजार 776 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे एक दिन पहले बुधवार को 362,727 नए केस आए थे।

अब 12-16 हफ्ते में लगेगी कोविशील्ड की दूसरी खुराक

देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा है।एक्टिव केस घटकर करीब 16 फीसदी हो गए हैं। हालांकि कोरोना एक्टिव केस मामले में भारत का दुनिया में दूसरा स्थान है। वहीं कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है।

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 40 लाख 46 हजार 809

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 00 लाख 79 हजार 599

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

2 लाख 62 हजार 317

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

37 लाख 04 हजार 893

देश में कुल वैक्सीनेशन    

17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India: 3.43 lakh new cases, 4000 infected deaths in 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vWEMXg
via IFTTT