डिजिटल डेस्क, मुंबई। IPL 2021 के 14 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। SRH ने स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को हैदराबाद टीम की कप्तानी सौंपी है। विलियमसन अब डेविड वॉर्नर की जगह अगले मैच में राजस्थान के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे। बता दें कि हैदराबाद ने अब तक सीजन के 6 मैचे खेले हैं। जिसमें सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है। लगातार हार के बाद पाइंट टेबल में हैदराबाद सबसे नीचले पायदान पर है।
हैदराबाद के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि की गई है। SRH ने शनिवार को एक प्रेस नोट में कहा, "सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करना चाहता है कि केन विलियमसन रविवार के मैच के लिए और आईपीएल 2021 के शेष मैचों के लिए कप्तानी संभालेंगे।" विज्ञप्ति में आगे कहा गया, "टीम मैनेजमेंट ने यह भी निर्णय लिया है कि वे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच के लिए अपने विदेशी संयोजन में बदलाव करेंगे।"
Announcement pic।twitter।com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3gRSkyO
0 Comments