भारत में कोरोना: पिछले 24 घंटे में 1.26 नए केस, 2.54 मरीज ठीक हुए, 2762 लोगों की मौत - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर का असर कम होता नजर आ रहा है। एक्टिव केस की संख्या घट रही है। वहीं, रिकवरी रेट बढ़ता जा रहा है। कोरोना के नए मामलों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 1 लाख 26 हजार 649 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 2 लाख 54 हजार 879 नए मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान 2 हजार 781 मरीजों की मौत हुई है। करीब 35 दिन बाद सोमवार को रोजाना मौत का आंकड़ा 3,000 से नीचे आया है। इससे पहले 26 अप्रैल को 2,762 लोगों की जान गई थी। 

कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 2 करोड़ 81 लाख 73 हजार 655 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 2 करोड़ 59 लाख 39 हजार 504 मरीजों स्वास्थ हुए हैं। वहीं, 3 लाख 31 हजार 909 लोगों की जान जा चुकी है। फिलहाल देश की अलग-अलग अस्पतालों में 18 लाख 90 हजार 975 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 

देश में कोरोनावायरस की स्थिति

  • बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 1.26 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 2.54 लाख
  • बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 2,781
  • अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 2.81 करोड़
  • अब तक ठीक हुए: 2.59 करोड़
  • अब तक कुल मौतें: 3.31 लाख
  • अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 18.90 लाख


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus latest update in India New cases of coronaviruses recorded in India in the last 24 hours
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3wZX9ez
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments