Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर कम होने के साथ ही आज से कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है। सभी देशवासियों की नजरें पीएम मोदी के संबोधन पर टिकी हुई हैं। 

जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी अपने संबोधन में अनलॉकिंग की इस प्रक्रिया पर संवाद कर सकते हैं और लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर सकते हैं। बता दें कि पहले भी जब लॉकडाउन खुला था, तो बाजारों में बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली थी। उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि केंद्र की ओर से इस ओर कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले साल 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज का ऐलान किया गया था, जिसके तहत कई इंडस्ट्री को छूट दी गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी लहर के दौरान इससे पूर्व 20 अप्रैल को राष्ट्र को संबोधित किया था। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों से लॉकडाउन को आखिरी विकल्प के रूप में इस्तेमाल करने की अपील की थी। हालांकि, लगातार बढ़ रहे मामलों और ऑक्सीजन संकट, आईसीयू बेडों की कमी आदि के कारण राज्यों को आंशिक लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा। मई के आखिरी दिनों से देश में कोरोना के मामले नियंत्रित होते दिखे हैं। अब अस्पतालों में आईसीयू बेडों को लेकर पहले की तरह मारामारी नहीं है। पहले जहां देश में तीन से चार लाख रोज केस आते थे, अब घटकर करीब एक लाख केस डेली आ रहे हैं। सोमवार को कोरोना के कुल 1,00,636 नए मामले दर्ज हुए। इस वक्त देश में 2,89,09,975 लोग संक्रमित हो चुके हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Prime Minister narendra modi will address the nation at 5 PM today 7th June
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3coVze3
via IFTTT