Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। नए आईटी नियमों को लेकर चल रहे विवाद के बीच ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और संघ के कई नेताओं के पर्सनल ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया। हालांकि, विवाद बढ़ता देख थोड़ी ही देर में ट्विटर को नायडू के अकाउंट का ब्लू-टिक री-स्टोर करना पड़ा। उपराष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर पहले से ही यह टिक लगा हुआ था।

मामले पर सफाई देते हुए ट्विटर ने कहा कि उनका अकाउंट जुलाई 2020 से सक्रिय नहीं था। इसलिए हमारी वेरिफिकेशन पॉलिसी के मुताबिक हम ऐसे अकाउंट को बिना किसी सूचना के अनवेरिफाई कर सकते हैं। फिलहाल नायडू के अकाउंट को फिर से वेरिफाइ कर दिया गया है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Twitter removes blue badge from Vice President Venkaiah Naidu's personal verified account
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3vOZtVn
via IFTTT