Covid-19 India: देश में लगातार चौथे दिन 1 लाख से कम मरीज मिले, मौतों की संख्या 3 हजार से अधिक - bhaskarhindi.com

Dainik Bhaskar Hindi - bhaskarhindi.com, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (CoronaVirus) की दूसरी लहर का प्रभाव कुछ कम होता नजर आ रहा है। आंकड़ों के अनुसार, संक्रमित मरीजों की संख्या में बीते कुछ दिनों में महत्वपूर्ण कमी आई है। लेकिन हैरानी की बात यह कि मौतों के आंकड़ों में कुछ विशेष गिरावट दिखाई नहीं दे रही है। बीते दिनों इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 4 लाख प्रतिदिन से अधिक तक जा पहुंची थी, जो कि अब प्रतिदिन 1 लाख से कम आ पहुंची है।

वहीं बात करें रोजाना होने वाली मौतों की तो यह आंकड़ों अब भी 3 हजार के पार है। बीते 24 घंटों में 3,403 लोगों ने इस वायरस से ग्रसित होने के बाद दम तोड़ा है। हालांकि इसी समय में 1,34,580 लोग इस वायरस को हराकर ठीक भी हुए हैं।

असम के मुख्यमंत्री की सलाह, गरीबी कम जनसंख्या नियंत्रण उपायों को अपनाएं

स्वास्थ्य मंत्रालय की जानकारी
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 91 हजार 702 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं 3 हजार 403 लोगों की जान इस वायरस ने ले ली। हालांकि राहत की बात यह कि इसी समय में 1 लाख 84 हजार 580 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। 

संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट
अच्छी खबर यह कि इस महामारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में जहां अभूतपूर्व गिरावट आई है। वहीं देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की दर अब 94 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इसी के साथ एक्टिव केस घटकर 4 फीसदी से कम हो गए हैं। जबकि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.23 फीसदी हो गई है। 

वैक्सीन की खुराक बढ़ी
कोविड-19 से लड़ाई के लिए दी जा रही वैक्सीन की खुराक भी बढ़ी है। 10 जून तक देशभर में 24 करोड़ 60 लाख कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बात करें बीते दिन की तो 32 लाख 74 हजार टीके लगाए गए। जबकि अब तक कुल 37 करोड़ 42 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 20.44 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

राजनीतिक संकट के बीच प्रधानमंत्री ओली ने फिर किया मंत्रिमंडल विस्तार

अब तक कुल मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 92 लाख 74 हजार 823

ठीक हुए मरीजों की संख्या     

2 करोड़ 77 लाख 90 हजार 073

कोरोना से मरने वालों की संख्या     

3 लाख 63 हजार 079

कुल एक्टिव मामलों की संख्या    

11 लाख 21 हजार 671

देश में कुल वैक्सीनेशन    

24 करोड़ 60 लाख 85 हजार 649



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Covid-19 India: 91,702 new infected found in 24 hours, more than 3 thousand died
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cyB3YI
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments