रियाद, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। सऊदी अरब ग्रुप ऑफ 20 (जी20) प्रेसीडेंसी ने कोविड-19 से लड़ने के लिए फाइनेंसिंग की बात कही और दुनिया से अपील कर कहा कि वह इस बाबत आगे आए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार की अपनी रिपोर्ट में सऊदी जी20 प्रेसीडेंसी के हवाले से कहा, जी 20 लीडर्स कोरोनावायरस महामारी के लिए इमरजेंसी रिस्पांस देने का आग्रह करते हुए दान की अपील करता है, ताकि ग्लोबल प्रिपेडनेस मॉनिटरिंग बोर्ड के 8 अरब यूएस फंडिंग गैप को बंद किया जा सके।

बयान में आगे कहा गया कि सऊदी अरब ने 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर का दान दिया। 1.9 अरब से लेकर 8 अरब अमेरिकी डॉलर के योगदान के लक्ष्य में अन्य देश, संगठनों और निजी क्षेत्र की कंपनियों ने सहयोग दिया, लेकिन अभी भी अधिक फंड की आवश्यकता है।

सऊदी जी 20 शेरपा फहद अलुमबारक ने बयान में जोर देकर कहा, यह समर्थन करने का समय है, महामारी से निपटने के लिए आवश्यक वैक्सीन और अन्य चिकित्सीय उपायों का विकास हो सके इसके लिए वैश्विक एकजुटता और सहयोग आवश्यक है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: Saudi G20 Presidency said finance
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cP5d7Q