डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। एक ओर जहां देश में कोरोना महामारी से लड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना लगातार आतंकवादियों से लड़ रही है। भारतीय सेना ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात 9 घंटे के अंदर चार आतंकवादियों को मार गिराया है। जानकारी अनुसार सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के गोरीपारा इलाके में शनिवार सुबह दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि मुठभेड़ में आतंकियों की एक मददगार भी मारा गया है।
इससे पहले शुक्रवार शाम कश्मीर में कुलगाम जिले के शीरपोरा गांव से अगवा किए गए एक पुलिस कॉन्स्टेबल को आतंकियों के चंगुल से सुरक्षित छुड़ा लिया गया। पुलिस ने इस इस दौरान दो आतंकियों को भी मार गिराया। पुलिस को आतंकियों के तब्जे से छुड़ाते वक्त मुठभेड़ में एक जवान भी जख्मी हो गया। बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों की अप्रैल महीने में आतंकियों के साथ यह छठवीं मुठभेड़ थी। इस दौरान 20 आतंकी मारे जा चुके हैं।
#UPDATE: 2 unidentified terrorists and 1 hardcore associate of terrorists killed. Search is still going on. Details shall follow: Jammu & Kashmir Police https://t.co/3j2aJFcfGQ
— ANI (@ANI) April 25, 2020
घेराबंदी देख आतंकियों ने शुरू की फायरिंग
जानकारी अनुसार सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस का यह साझा अभियान है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया है कि शुक्रवार देर रात गोरीपोरा, अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की। आतंकियों से मुठभेड़ में अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक मददगार भी ढेर हो गया है। इनके पास से भारी मात्रा में गोला बारूद मिला है।
बुधवार को मारे गए थे 4 आतंकवादी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए थे। सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि इलाके के मेलहूरा गांव में आतंकी मौजूद हैं। इस सूचना पर सेना की 55 राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ और एसओजी की टीम ने गांव की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया।घेरा सख्त होता देख एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो सुरक्षाबलों ने उन्हें समर्पण के लिए कहा। इसके बाद भी आतंकियों ने गोलीबारी जारी रखी तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान छिपे मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।
इस महीने में 4 अप्रैल को हुआ था पहला एनकाउंटर
25 अप्रैल: अवंतीपोरा के गोरीपारा इलाके में तीन आतंकी मारे गए।
22 अप्रैल: शोपियां में चार आतंकवादियों को मार गिराया।
17 अप्रैल : राज्य में दो अलग-अलग जगहों पर मुठभेड़ हुई, इसमें चार आतंकी मार गिराए गए थे।
11 अप्रैल: कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इसमें आतंकी हथियार छोड़कर भाग गए थे।
7 अप्रैल: सेना ने आमने-सामने की लड़ाई में 5 आतंकी मार गिराए थे। यह कश्मीर में साल का सबसे मुश्किल ऑपरेशन था। इसमें सर्जिकल स्ट्राइक कर चुकी पैरा यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे।
4 अप्रैल: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिजबुल के 4 आतंकियों को मार गिराया।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2KzAyyY
via IFTTT
0 Comments