डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में नोवल कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। राज्य में अब तक कोविड-19 के 72 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 1407 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, मरीजों की संख्या 1407 हो गई है। वहीं मौत का आंकड़ा 72 तक पहुंच गया है। इसके अलावा 131 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।
लॉकडाउन: देश में आज से शुरू हो जाएंगे ये कामकाज, लिस्ट में देखिए किसे मिली छूट
आंकड़ों के मुताबिक, अब तक इंदौर में 50, उज्जैन व भोपाल में छह-छह, खरगोन में तीन और देवास में पांच व छिंदवाड़ा और मंदसौर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। अब तक 131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 71 और भोपाल से 31 हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3cugc6j
via IFTTT
0 Comments