वाशिंगटन, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबाल एसोसिएशन (यूईएफए) के उपाध्यक्ष सैंडोर सान्यी ने कहा है कि यूरोपीय चैंपियनशिप के अंतिम चार स्थानों के लिए प्लेऑफ मुकाबले अक्टूबर या नवंबर में खेले जा सकते हैं।

सान्यी ने हंगरी मीडिया से कहा कि अक्टूबर और नवंबर विकल्प हो सकते हैं, लेकिन इसे लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है कि कोविड-19 महामारी के बीच यूरोप में फुटबाल टूर्नामेंट फिर से कब शुरू होंगे।

यूईएफए के सभी 55 सदस्य देशों ने अभी अक्टूबर-नवंबर में नेशंस लीग के मैचों को आयोजित करने का कार्यक्रम तय किया है।

कोरोनावायरस महामारी के कारण 16 देशों के प्लेऑफ को दो बार टाला जा चुका है जबकि यूरो 2020 को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यूरो 2020 के सिंगल नॉकआउट मुकाबले में हंगरी को बुल्गारिया के खिलाफ खेलना था और इसके विजेता को फाइनल में जगह बनाने के लिए आइसलैंड या फिर रोमानिया से भिड़ना था।

- - आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Euro 2020 playoffs can be held in October-November: UEFA
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3eFvmYl