डिजिटल डेस्क, सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा कि दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न और पूर्व कोच जॉन बुकानन के रिश्ते अच्छे नहीं थे और दोनों एक साथ रह नहीं सकते थे। बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट से बात करते हुए क्लार्क ने कहा, सच्चाई यह थी कि जॉन और वो साथ नहीं रह सकते थे। वार्न बुकानन की एक कोच के तौर पर इज्जत नहीं करते थे। वह कहते थे कि मुझे यह शख्स नहीं बता सकता कि मुझे क्या करना है।

उन्होंने कहा, अगर वहां रिकी पोंटिंग होते को वार्नर रास्ता निकाल लेते और पोंटिंग से मिलकर बात कह देते। यह सभी के सामने नहीं होता। उस स्तर तक वार्न बुकानन से काफी उकता चुके थे। क्लार्क ने उस समय के ड्रेसिंग रूम दिनों को याद किया जब वह वार्न के साथ थे। क्लार्क ने कहा कि तीन दिन के ट्रेनिंग कैम्प में खिलाड़ियों के लिए जो जरूरी सामान होता है उसके मुकाबले वार्न ने सिगरेट्स खरीदना बेहतर समझा। उन्होंने कहा, वार्न को सिगरेट पीना पसंद है। उन्होंने साफ कह दिया था कि अगर उन्हें सिगरेट नहीं लाने दिया जाएगा तो वह नहीं आएंगे।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Warne did not respect Buchanan: Clarke
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bw9Tzc