डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस (coronavirus) से स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अधिकारिक वेबसाइट (https://www.mohfw.gov.in/) द्वारा आज (सोमवार) शाम 7 बजे तक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 9152 पर पहुंच गई है। वहीं अब तक 308 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण से पीड़ित 7987 मरीज देश के अलग-अलग अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। वहीं 857 मरीज स्वास्थ होकर अपने घर लौट गए हैं।

24 घंटे में सामने आए कोरोना के 796 नए मामले, 35 लोगों की मौत
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा, भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 796 नए मामले सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हो गई है। वहीं बीते एक दिन में 141 मरीज स्वास्थ्य होकर घर लौट गए। लव अग्रवाल ने कहा कि देश में अबतक कुल 857 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 308 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना के केस आने बंद हो गए हैं। गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, सभी ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर और उसके साथ एक व्यक्ति को मंजूरी दी गई है। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद रमन आर. गंगाखेडकर ने कहा, कल तक हमने #COVID19 के लिए 2,06,212 टेस्ट किए हैं, हमारे पास अभी अगले 6 सप्ताह के लिए टेस्टिंग का स्टॉक है। 

कर्नाटक में कोविड-19 के 15 नए मामले, 247 हुआ कुल आंकड़ा
कर्नाटक में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 15 नए मामले आने के बाद बढ़कर 247 हो गई है। महामारी से संक्रमित 13 लोगों के संपर्क में यह लोग आए थे। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, वर्तमान में कोरोनावायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या अब तक 247 है। इसमें से छह लोगों की मौत हो गई है और उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 59 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पिछले 19 घंटों में सामने आए 15 नए मामलों में से 10 पुरुष और पांच महिलाएं कोविड-19 से संक्रमित हैं।

छत्तीसगढ़ में 77 हजार लोग होम क्वारंटाइन 
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ में लगातार एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। शुरुआत में यहां कोरोना पर पूरी तरह ब्रेक लग जाने का भरोसा हो रहा था, मगर अचानक मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद सरकार और सख्त हो गई है। यही कारण है कि 77000 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं और उन पर पुलिस की निगरानी है। राज्य में बीते सप्ताह तक सुखद खबर आई थी कि यहां 10 कोरोना पीड़ित मिले और सभी स्वस्थ होकर घरों को लौट गए, मगर बीते कुछ दिनों में अचानक 20 से ज्यादा मामले सामने आ जाने से सरकार की चुनौती बढ़ गई है। 

बिहार में कोरोना 26 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
बिहार के लिए राहत की बात है कि कोरोना संक्रमितों से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार वृद्घि हो रही है जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज बिहार में सामने नहीं आया है। बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान एक भी कोरोना मरीज सामने नहीं आया है। बिहार में अब तक 64 लोगों के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई है, जबकि एक की मौत हो चुकी है। इसमें से 26 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

असम में 2 और पॉजिटिव मामले, पूर्वोत्तार में कुल संख्या 37 हुई
असम में सोमवार को कोरोनावायरस के दो पॉजिटिव मामलों की जानकारी मिली है। इसके बाद पूर्वोत्तर में ऐसे मामलों की कुल संख्या 37 तक पहुंच गई है, जिनमें असम के 31 मामले हैं। असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। सरमा ने ट्वीट किया, धुबरी (पश्चिमी असम) का एक अन्य व्यक्ति जो कि निजामुद्दीन मरकज में हुई तब्लीगी जमात से जुड़ा था, वह भी कोरोनोवायरस पॉजिटिव पाया गया है। असम में ऐसे रोगियों की कुल संख्या अब 30 (एक की मौत के बाद) है।

काम पर लौटे मंत्री और वरिष्ठ नौकरशाह
कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच 19 दिन बाद सोमवार को लगभग सभी केंद्रीय मंत्रियों, संयुक्त सचिवों और उससे ऊपरी रैंक के अधिकारियों ने अपने संबंधित मंत्रालयों में काम फिर से शुरू कर दिया है।शटडाउन की अवधि के दौरान बंद के बीच अर्थव्यवस्था को पुन: पटरी पर वापस लाने की योजनाओं पर काम जारी रखने के इरादे से सभी लोग वापस काम पर लौटे हैं। 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन 14 अप्रैल की मध्य रात्रि को समाप्त हो रहा है, ऐसे में संक्रमण की रोकथाम को लेकर इससे पहले एक उचित तंत्र तैयार किया जा सके इसलिए केंद्र की ओर से दो दिन पहले निर्देश जारी किए गए थे, जिसका अब पालन किया गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 59 नए हॉटस्पॉट सील किए जाएंगे
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार अब पिछले दो दिनों के दौरान राज्य में सामने आए कोरोना के 59 नए हॉटस्पॉट को सील करने की तैयारी कर रही है।राज्य सरकार ने बुधवार को 15 जिलों में 133 कोरोनावायरस हॉटस्पॉट को सील कर दिया था और दूसरे चरण में 25 जिलों में 59 अन्य हॉटस्पॉट शामिल होंगे।अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह)अवनीश अवस्थी ने कहा कि लगभग 9 लाख की आबादी को कवर करने वाले कम से कम 1.4 लाख घर दूसरे चरण में कवर किए जाएंगे।


भोपाल में एक आईएएस ऑफिसर कोरोना पॉजिटिव
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या में इजाफा हो रहा है। एक और अधिकारी का नमूना कोरोना पॉजिटिव आया है। इस तरह भोपाल में चौथे आईएएस को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार रविवार की रात को आठ लोगों के नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें एक आईएएस अधिकारी भी है। राजधानी में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है। इससे पहले भी तीन आईएएस अफसरों को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी।

राजस्थान में किशोरी सहित 2 की मौत, कुल मामले 815
जयपुर में एक 13 वर्षीय लड़की और टोंक में 60 वर्षीय पुरुष की कोरोनावायरस के कारण रविवार को मौत हो गई। इसके अलावा राज्य में कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 815 हो गई है। अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने सोमवार को यह जानकारी दी। सप्ताह की शुरुआत 11 नए मामलों के साथ हुई, जिसमें भरतपुर के 10 और बांसवाड़ा का एक व्यक्ति शामिल था। इन दोनों शहरों में कुल मामले क्रमश: 19 और 53 हो गए हैं। इस बीच, जयपुर में 13 वर्षीय लड़की की मौत हो गई जो कि राज्य में पहली युवा मौत है। यह लड़की जेके लोन अस्पताल में थी। सिंह ने कहा कि उसे आंतों में छेद होने, सेप्टीसीमिया की शिकायत थी। टोंक में हुई दूसरी मृत्यु को लेकर उन्होंने कहा, ये 60 वर्षीय व्यक्ति मधुमेह का मरीज था और 10 अप्रैल को सर्जरी के लिए एसएमएस अस्पताल जयपुर आया था। जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उसके बाद वह टोंक वापस चला गया और वहां 11 अप्रैल को उसकी मृत्यु हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शाम 7 बजे तक जारी किए गए आंकड़े

क्रं. राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश संक्रमित मरीज  स्वस्थ मरीज मौत
1 आंध्रप्रदेश 432 11 7
2 अंदमान और निकोबार द्वीपसमूह 11 10 0
3 अरुणाचल प्रदेश 1 0 0
4 असम 31 0 1
5 बिहार 64 26 1
6 चंडीगढ़ 21 7 0
7 छत्तीसगढ़ 31 10 0
8 दिल्ली 1176 27 24
9 गोवा 7 5 0
10 गुजरात 539 47 26
11 हरियाणा 185 29 3
12 हिमाचल प्रदेश 32 13 1
13 जम्मू-कश्मीर 245 6 4
14 झारखंड 19 0 2
15 कर्नाटक 247 59 6
16 केरल 384 179 3
17 लद्दाख 15 10 0
18 मध्यप्रदेश 604 44 43
19 महाराष्ट्र 1985 217 149
20 मणिपुर 2 1 0
21 मिजोरम 1 0 0
22 नागालैंड 1 0 0
23 ओडिशा 54 12 1
24 पुडुचेरी 7 1 0
25 पंजाब 167 14 11
26 राजस्थान 804 21 3
27 तमिलनाडु 1075 50 11
28 तेलंगाना 572 100 16
29 त्रिपुरा 2 0 0
30 उत्तराखंड 35 5 0
31 उत्तरप्रदेश 451 47 5
32 पश्चिम बंगाल 152 29 7
कुल मामले 31 9152* 857 308


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus India live updates Coronavirus in India live news updates coronavirus maharashtra live update
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2V3m68v
via IFTTT