डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में नोवल कोरोना वायरस (Novel Coronavirus) से निपटने के लिए लगाया गया 21 दिन का लॉकडाउन (21Day Lockdown) आज (14 अप्रैल) खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी आज देश को संबोधित करेंगे, लेकिन पीएम के संबोधन से तीन घंटे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने देश के नाम वीडियो संदेश जारी किया है। इस संदेश में सोनिया ने कहा है कि, एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से हम कोरोना वायरस को परास्त करेंगे। उन्होंने धैर्य और संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद भी किया है।
कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी का देश के नाम संदेश:-
— Congress (@INCIndia) April 14, 2020
कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी "देशभक्ति" कोई नहीं है। हम एकता, अनुशासन और आत्मबल के भाव से कोरोना को परास्त करेंगे। धैर्य एवं संयम के लिए देशवासियों का धन्यवाद। pic.twitter.com/Sl4zkKURTv
Economic Slowdown: राहुल गांधी बोले-सरकार घरेलू उद्योगों को विदेशी अधिग्रहणों से बचाए
सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें और सावधानी बरतें
अपने वीडियो संदेश में सोनिया गांधी ने कहा, कोरोना संकट में डॉक्टर्स, सफाईकर्मियों, पुलिस सहित सरकारी अधिकारियों के डटे रहने से बड़ी कोई देशभक्ति नहीं है। संकट के समय में भी शांति, धैर्य और संयम बनाए रखने के लिए मैं देशवासियों को धन्यवाद देती हूं। आशा करती हूं, आप सभी सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करेंगे। अपने-अपने घरों में ही रहें और समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें। अगर बहुत ज्यादा जरूरी होने पर आप घर से बाहर निकलते हैं तो भी मास्क, चुनरी या गमछा से फेस कवर कर निकलें और कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/34F8Vhh
via IFTTT
0 Comments