Kim Jong Un: जिंदगी और मौत से जूझ रहे उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन, हार्ट सर्जरी हुई फेल

डिजिटल डेस्क, प्योंगयोंग। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की हाल ही मे हार्ट सर्जरी हुई थी। जिसके बाद उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। अमेरिकी खुफिया एजेसियों के अनुसार किम जोंग की सर्जरी असफल रही है। वह  जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं किम ने 15 अप्रैल को अपने दादा के जन्मदिन के उत्सव में भी शामिल नहीं हुए थे। जिससे उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ गई है।  

अमेरिकी टीवी चैनल सीएनएन के अनुसार किम जोंग उन (Kim Jong Un) इससे सिर्फ चार दिन पहले एक बैठक में नजर आए थे। उन्होंने देश की मुख्य कैबिनेट में कई बड़े बदलाव भी किए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग उन की तबीयत पिछले कई महीने से खराब चल रही थी। किम जोंग बहुत ज्यादा स्मोकिंग करते हैं और मोटापे से भी जूझ रहे हैं। 

बता दें बीते दिनों किम जोंग उन ने अपनी छोटी बहन किम यो जोंग (Kim Yo Jong) को इलीट ग्रुप में शामिल किया था। उत्तर कोरिया के सभी रणनीतिक फैसले यही ग्रुप मिलकर लेता है। किम यो जोंग को अपने भाई का राजनीतिक सलाहकार भी माना जाता है। 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Us media reports say north korean leader kim jong un was fragile condition after heart surgery
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2RTpdOe

Post a Comment

0 Comments