डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से घरों में कैद लोगों के बीच इन दिनों रामानंद सागर कृत रामायण (ramayan) खूब पसंद की जा रही है। धारावाहिक में रावण का वध हो चुका है। राम-सीता-लक्ष्मण अयोध्या वापस लौट चुके हैं। भगवान राम का राज्याभिषेक भी हो चुका है। शो के करंट ट्रैक की बात करें तो अब उत्तर रामायण शुरू हो चुकी है, लेकिन दूरदर्शन द्वारा रामायण के कुछ सीन्स काटे जाने से दर्शकों में निराशा छाई हुई है। लोग सोशल मीडिया पर दूरदर्शन के प्रोड्यूसर्स को क्लाइमेक्स सीन्स को एडिट करने पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इतने लोकप्रिय धारावाहिक में इस तरह से सीन काटे जाना निराशाजनक है।
इन सीन्स के साथ हुई छेड़छाड़
1.राम-रावण युद्ध के दौरान रावण के वध वाले सीन्स को कई जगह एडिट किया गया है।
2.लक्ष्मण-उर्मिला के पुनर्मिलन के सीन का जिक्र भी नहीं किया गया।
3.हनुमान द्वारा सीना चीरकर राम-सीता को दिखाने वाला सीन भी गायब है।
4.पाताललोक में अहिरावण और हनुमान का युद्ध ये सीन भी नहीं दिखाया गया है।
5.हनुमान का बेटा मकरद्वज भी नहीं दिखाया।
बता दें कि रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण में इन सीन्स के अलावा भी कई जगहों पर छेड़छाड़ की गई है। जिसकी वजह से दर्शकों में काफी गुस्सा बना हुआ है। दर्शकों का कहना है कि इतन लोकप्रिय धारावाहिक में इस तरह छेड़छाड़ करना सही नहीं है। ट्विटर पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस कड़ी में एक यूजर ने लिखा, लक्ष्मण-उर्मिला के पुनर्मिलन के सीन का जिक्र भी नहीं किया गया। यूजर ने मेकर्स से अपील की है कि एक बार फिर रामायण का अनकट वर्जन दिखाया जाना चाहिए।
Today’s episode of #RamayanOnDDNational skips Lakshman-Urmila reunion and the key scene of Ram making Bharat forgive Kaikeyi, which is so vital to his character. DVDs have also cut it. Time to #RestoreRamayan @DDnational @shivsagarchopra @arungovil12https://t.co/y0gOGrMqJ1
— JanakiRaghunath (@siyarambhakt) April 18, 2020
कुछ यूजर्स का कहना है कि रावण के वध के दौरान कई सीन्स को एडिट किया गया था। एक यूजर ने लिखा है कि मैं काफी निराश हूं कि रामायण के कई सारे सीन्स को नहीं दिखाया गया। एक दूसरे दर्शक ने लिखा कि एक सीन में भगवान हनुमान ने अपना सीना फाड़कर उसमें सीत-राम की तस्वीर दिखाई थी। वो सीन भी गायब दिखा।
Very disappointed to see that many scenes in Ramayana are not shown by @DDNational .
— kamini Sharma (@secret___soul) April 19, 2020
Scene where LORD HANUMANA tearing - open his chest and showing picture of #SIYA_RAM within it. #Ramayana #RamayanOnDDNational https://t.co/hhWuaDNRh3
दर्शकों का कहना है कि दूरदर्शन ने रामायण के कई सारे सीन्स को काटा है। एक सीन में राम-लक्ष्ण को पाताललोक में अहिरावण द्वारा बंधक बना लिया जाता है। ये सीन नहीं दिखाया गया। न ही हनुमान के बेटे मकरद्वज जिक्र किया गया है। लोगों का कहना है कि रामानंद सागर की रामायण और श्री कृष्णा आर्टवर्क हैं। वो पूरी तरह डिजर्व करते हैं कि उन्हें बिना किसी छेड़छाड़ के दिखाया जाए।
Ye Sara scene to cut kr diya@LahriSunil sir this scene got tears in my eyes Big fan of your#RamayanOnDDNational pic.twitter.com/Ewr0AXmTZv
— Ragini Raj Malakar
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3bzmfGR
0 Comments