कोविड-19: द. कोरिया में 25 नए मामले, कुल आंकड़ा 11 हजार के पार

डिजिटल डेस्क, सियोल, 24 मई (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया में कोरोनावायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 25 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद से महामारी से संक्रमित हुए लोगों का कुल आंकड़ा बढ़कर 11 हजार 190 हो गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा, लगातार तीसरे दिन दैनिक मामले 20 से ऊपर रहे। नए मामलों में से आठ विदेशों से आयातित थे। मरने वालों की संख्या 266 रही, जिसमें कोई नई मृत्यु की पुष्टि नहीं की गई। कुल मृत्यु दर 2.38 प्रतिशत रहा।

उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 19 अन्य लोगों को क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिसके बाद से यह आंकड़ा बढ़कर 10 हजार 213 हो गया। कुल रिकवरी रेट 91.3 प्रतिशत है।

देश में महामारी के संक्रमण को लेकर 3 जनवरी के बाद से 8 लाख 20 हजार से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है। 7 लाख 88 हजार 766 लोग टेस्ट में नेगेटिव पाए गए हैं, जबकि 20 हजार 333 नमूनों की जांच की जा रही है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Kovid-19: D. 25 new cases in Korea, total figure exceeded 11 thousand
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2X1MGA9

Post a Comment

0 Comments