क्रिकेट: पीटरसन ने कहा, मजूबरी का ब्रेक खिलाड़ियों का करियर बढ़ा सकता है

डिजिटल डेस्क, जोहान्सबर्ग। कोविड-19 ने एक और जहां पूरे खेल जगत को रोक दिया है, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण कुछ खिलाड़ियों का करियर बढ़ सकता है। मार्च के मध्य से ही इस महामारी के कारण पूरा विश्व थम सा गया है और खेल गतिविधियां बंद हैं।

पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण न जाने कितने महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के करियर बढ़ गए हैं। दबाव से मानसिक छुट्टी उन्हें खेल से दोबारा प्यार करने में उनकी मदद करेगी और यह देखना दिलचस्प होगा।

इसी महामारी के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को भी अनश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसी कारण अक्टूबर-नवंबर के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Majubari's break can boost players' careers: Peterson
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2WZeKUq

Post a Comment

0 Comments