लॉस एंजेलिस, 1 मई (आईएएनएस)। फिल्म डंबो में होल्ट के किरदार को निभाने वाले अभिनेता कॉलिन फैरेल सेट के डिजाइन को देखकर बेहद मंत्रमुग्ध हो गए थे।

फिल्म के सर्कस को एक साउंड स्टेज के अंदर बनाया गया था और इसमें सूर्योदय, सूर्यास्त जैसे तमाम मौसमी प्रभावों को उभारने के लिए करीब 300 एलईडी लाइट्स लगाए गए थे।

कॉलिन ने कहा, यह कुछ ऐसा था, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था! मेरे कहने का मतलब यह है कि सेट के ग्राउंड अप से लेकर कॉर्नर पार्ट्स तक को भी मैंने कभी कैमरे पर नहीं देखा था और इसकी बारीकियां इतनी गजब की थी कि किसी एक दरवाजे में से से होकर अंदर जाना एक नई दुनिया में प्रवेश करना था, दूसरे में जाना, एक अलग दुनिया थी। यह वास्तव में बेहद मंत्रमुग्ध कर देने वाला था और एक कलाकार के तौर पर भी यह काफी बेहतरीन था क्योंकि यह आपको उस दुनिया में समा जाने की अनुमति देता है।

भारत में 3 मई को स्टार मूवीज पर इस फिल्म को प्रसारित किया जाएगा।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Colin Farrell was surprised to see Dumbo's set
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Soz2UR