डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशम ने कहा कि 2019 विश्व कप में उनकी सबसे अच्छी याद भारत को हराकर अपनी टीम के साथियों के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना है। नीशम ने अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ट्विटर हैंडल पर अपने प्रशंसकों के सवाल के जबाव देते हुए कहा, सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद अपनी टीम के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण दो दिन तक चला था। भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट के नुकसान पर 239 पर सीमित कर दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों ने भारत को 221 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

इस मैच में भारत ने 92 रनों पर ही अपने छह विकेट खो दिए थे लेकिन इशके बाद रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों का पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी के साथ 116 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापस ला दिया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। धोनी 49वें ओवरों में आउट हो गए थे और इसी के साथ मैच भारत की गिरफ्त से निकल गया था।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Defeating India the most memorable moment of 2019 World Cup: Neesham
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Bq9Es5