डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी, हालांकि यह सीरीज ग्रेट ब्रिटेन सरकार द्वारा खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलने की मंजूरी मिलने पर निर्भर है। इंगलैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। इन दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आठ जुलाई से शुरू होगी। पहला मैच एजेस बाउल पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे।

ईसीबी की वेबसाइट पर जारी बयान के मुताबिक, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आज ऐलान करता है कि अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट लौटता है तो हैम्पशायर का एजेल्स बाउल और लंकाशायर का अमीरात ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम जुलाई में बिना दर्शकों के वेस्टइंडीज के साथ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेंगे।

बयान के मुताबिक, वेस्टइंडीज की टीम नौ जून को इंग्लैंड आएगी और ओल्ड ट्रेफर्ड जाएगी। वहां क्वारंटीन होगी और ट्रेनिंग करेगी। यह उनका तीन सप्ताह का निवास होगा इसके बाद वो पहले टेस्ट के लिए एजेस बाउल जाएंगे। यह दोनों स्टेडियम इसलिए चुने गए हैं क्योंकि यह बायो सिक्योर हैं। बयान के मुताबिक, एजसे बाउल और ओल्ड ट्रेफर्ड को टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने के लिए एडमिनिस्ट्रेशन फीस के अलावा सभी अतिरिक्त ईसीबी द्वारा दी जाएगी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
England-West Indies Test series to be held at Ages Bowl, Old Trafford
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Xrzp3H