श्रीनगर, 29 जून (आईएएनएस) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के खुल चोहर में सोमवार की सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए।
मारे गए आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और दो पिस्तौल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए।
सेना ने अपने बयान में कहा, मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। एक एके 47 राइफल और दो पिस्तौल बरामद किए गए हैं। संयुक्त अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार, सेना और पुलिस ने आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में एक विशेष जानकारी के आधार पर एक कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (सीएएसओ) शुरू किया। जैसे ही घेराबंदी कड़ी की गई, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस ने अपने बयान में कहा, तीन अज्ञात आतंकवादी मारे गए हैं। हम उनकी पहचान का पता लगा रहे हैं साथ ही तलाशी अभियान जारी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3dHI3QG
via IFTTT
0 Comments