मुंबई, 29 जून (आईएएनएस) ऋषभ जोशी और प्रयाग मेहता, जिन्हें ईडीएम डुओ लॉस्ट स्टोरीज के तौर पर जाना जाता है, वे अपने नए गीत नूर के साथ आए हैं।

इस गाने में जैडेन और आकांक्षा भंडारी की आवाज है। गाने में दिखाया गया है कि एक लड़की धैर्यपूर्वक अपने प्यार के लौटने की प्रतीक्षा कर रही है।

इस बारे में डुओ ने कहा, हम एक नोवेल साउंड बनाना चाहते थे, जो अलग हो। आकांक्षा और साहिल (जैडेन का वास्तविक नाम) के स्वर बहुत सुंदर हैं और हमारे प्रोडक्सन को उनके स्वरों पर हावी हुए बिना, उनके साथ पूर्ण न्याय करना था। मुझे लगता है कि हम इस ट्रैक के साथ संतुलन और नवीनता के एक पूर्ण सामंजस्य तक पहुंच चुके हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
EDM Duo Lost Stories ready with new song Noor
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3iaqBaN