डिजिटल डेस्क, पुलवामा। कोरोना संकट के दौर में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं वहीं भारतीय सेना भी लगातार इन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रही है। बुधवार को फिर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए गए हैं।

दरएसल आतंकियों के छिपे होने की खबर मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पुलवामा के कंगन गांव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। जिसके बाद पूरे इलाके को घेर कर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलवामा में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया गया है।

त्राल में मुठभेड़ के दौरान मारे गए दो आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की थी।

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

नौशेरा में तीन आतंकी ढेर
इससे पहले सोमवार को सेना ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। ये सभी आतंकी एलओसी के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। वहीं कुलगाम में शनिवार सुबह यानी 30 मई को सुरक्षाबलों और आतंकियों बीच मुठभेड़ हुई थी। यहां के वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को ढेर किया था। घटनास्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए थे। कश्मीर पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की थी।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu Kashmir Encounter between terrorists and security forces in Kangan Pulwama Mobile internet services snapped
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2XtMMQU
via IFTTT