डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार पहले से और तेज हो गया है। यहां संक्रमितों की संंख्या अब दो लाख से ज्यादा हो गई है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 8909 नए मरीज पाए गए हैं और 217 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना के मामले बढ़कर 2 लाख 7 हजार 615 हो गए हैं। इनमें से अब तक 5815 लोगों की मौत हो चुकी है,जबकि 1 लाख 303 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक हुए हैं। 1 लाख 1 हजार 497 मरीजों का इलाज अभी भी जारी है।
India reports 8,909 new #COVID19 cases & 217 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 207,615 including 101,497 active cases, 100,303 cured/discharged/migrated and 5,815 deaths: Ministry of Health and Family Welfare pic.twitter.com/5x0lByvBNK
— ANI (@ANI) June 3, 2020
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2BtKXuX
via IFTTT
0 Comments