भुवनेश्वर, 24 जून (आईएएनएस)। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब ओडिशा एफसी ने लीग के सातवें चरण से पहले युवा इसाक वानलालरूआतफेला और पॉल रामफांगजाउवा के साथ करार करने की बुधवार को घोषणा की।

दोनों खिलाड़ी पिछले सत्र में आई लीग की टीम आइजोल एफसी के लिये खेले थे।

21 वर्षीय पॉल ने आइजोल एफसी की अंडर-18 टीम में खेलने के बाद 2018-19 सत्र में सीनियर टीम में जगह बनाई थी।

पॉल का ओडिशा एफसी के साथ तीन साल का करार हुआ है।

दूसरी तरफ, बेंगलुरू एफसी अंडर-18 टीम से आइजोल एफसी में शामिल होने वाले 19 वर्षीय विंगर इसाक ने भुवनेश्वर के क्लब से चार साल का अनुबंध किया है।

- -आईएएनएस



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Odisha FC signs agreement with Isaac and Paul
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2By3jeq