बचपन में अंडरटेकर से वरुण धवन को लगता था डर

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन डब्ल्यूडब्ल्यूई के दिग्गज अंडरटेकर के रिटायरमेंट की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक भावुक नोट लिखा है।

वरुण इंस्टाग्राम पर लिखते हैं, धन्यवाद टेकर। जहां तक मुझे याद है, तो मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रशंसक रहा हूं। यह शख्स मेरे सपने और डरावने सपनों का हिस्सा रहा है। बचपन में मैं उनसे डरा करता था, लेकिन बड़े होने पर उनके कौशल और एथलेटिज्म की सराहना करने लगा। यादों के लिए आपको शुक्रिया।

तीन दशक लंबे अपने करियर के बाद अंडरटेकर ने अपने डॉक्यूसीरीज अंडरटेकर : द लास्ट राइड के आखिरी एपिसोड के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा की।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Varun Dhawan was afraid of Undertaker as a child.
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Voe5L5

Post a Comment

0 Comments