गुरबक्स ने डर्टी साउथ के लिए बीट्स एंटिक के साथ सहयोग किया

मुंबई, 26 जून (आईएएनएस)। डीजे-प्रोड्यूसर गुरबक्स ने अपने नए सिंगल डर्टी साउथ के लिए कैलिफोर्निया के संगीत समूह बीट्स एंटीक के साथ सहयोग किया है।

गुरबक्स ने सिंगल के बारे में कहा, मेरे संगीत में एक निरंतर विषय भारतीय और अमेरिकी संस्कृतियों के बीच एक बेहतरीन इंटरसेक्शन का प्रयास करना रहा है जिसने मेरे जीवन को सबसे अधिक प्रभावित किया है। दोनों जगहों पर पला-बढ़ा होने से यह हुआ कि मेरे संगीत में पूरब और पश्चिम दोनों के लिए प्यार पैदा हो गया। हालांकि, अभी तक मैंने वास्तव में उन विशिष्ट शहरों की संस्कृतियों को संयोजित करने का कभी प्रयास नहीं किया, जिन्होंने मुझे सबसे अधिक प्रभावित किया है और जो हैं बेंगलुरु और अटलांटा। डर्टी साउथ बस कुछ ऐसा ही प्रयास है।

वहीं, बीट्स एंटिक ने कहा कि यह गाना दो अलग संस्कृतियों के बीच समान चीजों को तलाशने और उनके बीच एक संवाद के बारे में है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Gurbax collaborated with Beats Antique for Dirty South
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZcgXMl

Post a Comment

0 Comments