न्यूयॉर्क, 26 जून (आईएएनएस)। ओवरसीज प्राइवेट इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (ओपीआईसी) के बोर्ड में शामिल एक भारतीय-अमेरिकी उद्यमी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पुनर्गिठत यूएस इंटरनेशनल डेवलवमेंट फाइनांस कॉरपोरेशन (आईडीएफसी) का निदेशक बनाने के लिए नामित किया गया है।
व्हाइट हाउस द्वारा गुरुवार को देवेन जे पारेख के तीन साल के कार्यकाल के लिए नामांकन की घोषणा की गई।
वह इन्वेस्टमेंट कंपनी इनसाइट पार्टनर्स में प्रबंध निदेशक हैं।
हालांकि उनके नामांकन को सिनेट द्वारा मंजूरी दी जाएगी, जिसके बाद वह सेक्रेटरी ऑफ स्टेट माइक पोंपियो और कॉमर्स सेक्रेटरी विल्बर रोज के साथ आईडीएफसी बोर्ड में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि पारेख को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ओपीआईसी के निदेशक मंडल में नियुक्त किया था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31j5htZ
0 Comments