डिजिटल डेस्क, लंदन, 28 जून (आईएएनएस)। जर्मनी में आतंकवादी हमले की साजिश रचने और अन्य लोगों को इस काम के लिए उकसाने वाले एक ब्रिटिश नागरिक को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मोहम्मद अब्दुल्ला नाम के इस 35 साल के व्यक्ति को दिसम्बर 2018 में न्यूकैसल से गिरफ्तार किया गया था। इस व्यक्ति पर जर्मनी पर आतंकवादी हमला करने के लिए वहां रह रहे लोगों को उकसाने का आरोप था।
इस हमले को अंजाम देने के लिए मोहम्मद ने बड़ी मात्रा में माचिस, रसायन, बारूद, फ्यूज और अन्य सामान खरीदे थे। यह उनसे रिमोट कंट्रोल से चलने वाला विस्फोटक बनाना चाहता था। इस संबंध में मोहम्मद ने अहमद हुसैन और उर बाबेक के साथ एक वीडियो शेयर किया था। इन दोनों को जर्मनी में 2019 में गिरफ्तार कर चार साल आठ महीने की सजा सुनाई गई थी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2CP9Odp
0 Comments