मैं बोरिंग, कम बोलने वाली और संकोची हूं - सान्या मल्होत्रा

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस) अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा का कहना है कि वह कम बोलने वाली और संकोची हैं और वह खुद को अभिव्यक्त करने के लिए डांस और अभिनय का सहारा लेती हैं।

उनसे अभिनय के प्रक्रिया के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, मेरी कोई विशेष प्रक्रिया नहीं है, यह एक सीख है। हर किरदार जो मैं निभाती हूं, वह हर फिल्म के साथ बदलता है। इसके अलावा खास तौर पर इसलिए भी क्योंकि मैंने दंगल जैसी फिल्म से शुरुआत की थी और हम देख सकते थे कि जब आप कैमरे के सामने जाने से पहले कड़ी मेहनत करते हैं और खुद को तैयार करते हैं तो वह वास्तव में स्क्रीन पर दिखाई देता है।

खुद के बारे में उन्होंने कहा, मैं बोरिंग हूं। साथ ही कम बोलने वाली और संकोची भी हूं, यानी एकदम शांत।

वह खुद को कला के क्षेत्र में शामिल करना बहुत पसंद करती हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
I am boring, less talkative and shy - Sanya Malhotra
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31gLhbk

Post a Comment

0 Comments