Foreign Capital: भारत का विदेशी पूंजी भंडार 2 अरब डॉलर घटा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत का विदेशी पूंजी भंडार 19 जून को समाप्त सप्ताह में 2.078 अरब डॉलर घट गया। आरबीआई के साप्ताहिक पूरक आंकड़े के अनुसार, सकल विदेशी पूंजी भंडार 12 जून को समाप्त सप्ताह के 507.644 अरब डॉलर से घटकर 505.566 अरब डॉलर हो गया।

भारत के विदेशी पूंजी भंडार में विदेशी मुद्रा भंडार (एफसीए), स्वर्ण भंडार, विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारतीय भंडार शामिल होते हैं। विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार साप्ताहिक आधार पर 1.698 अरब डॉलर घटकर 467.039 अरब डॉलर पर आ गया।

इसी तरह देश के स्वर्ण भंडार का मूल्य 35.80 करोड़ डॉलर घटकर 32.815 अरब डॉलर हो गया। इसके अलावा एसडीआर का मूल्य 60 लाख डॉलर नीचे फिसल कर 1.447 अरब डॉलर हो गया। आईएमएफ में देश का भंडार 1.60 करोड़ डॉलर घटकर 4.264 अरब डॉलर पर आ गया।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
India's foreign capital reserves decreased by $ 2 billion
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2Ny1HE3
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments