डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस अब और तेजी से फैल रहा है। यहां संक्रमितों का आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में सर्वाधिक 18,552 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह संक्रमण के नए मामलों में अब तक का सबसे बड़ा इजाफा है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 5 लाख 8 हजार 953 हो गई है। वहीं एक दिन में 384 लोगों ने जान गंवाई है। जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या 15 हजार 685 हो गई है। अब तक 2 लाख 95 हजार 881 मरीज ठीक हुए हैं। देश में 1 लाख 97 हजार 387 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया, 26 जून तक कुल 79,96,707 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। कल एक ही दिन में 2,20,479 सैंपल टेस्ट हुए हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Coronavirus in India Live Updates COVID19 Total Positive Cases in india Corona deaths India crosses 5 lakh mark
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3i8rVew
via IFTTT