जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी से 63 वर्षीय महिला की मौत

श्रीनगर, 8 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी की तरफ से की गई गोलीबारी में 63 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और दो नागरिक घायल हो गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी बलों ने मंगलवार की रात मेंढर और बालाकोट सेक्टरों में संघर्ष विराम किया जिसमें रेशम बी (63) की मौत हो गई और दो नागरिक घायल हो गए।

सेना ने एक बयान में कहा, 8 जुलाई को लगभग 2 बजे पाकिस्तान ने पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में नियंत्रण रेखा के पास मोर्टार व छोटे हथियारों से गोलीबारी कर बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन किया। भारतीय सेना ने भी इसकी जवाबी कार्रवाई की। तड़के करीब 2:45 बजे फायरिंग बंद हुई।

कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर रक्षा चौकियों और आम क्षेत्रों को अपना निशाना बनाने वाले पाकिस्तानी बलों के संघर्ष विराम उल्लंघन में वृद्धि आई है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
63-year-old woman killed in Pakistan firing in Poonch in Jammu and Kashmir
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/31RPbHX
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments