डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानुपर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले भगोड़े गैंगस्टर के फरीदाबाद में नजर आने के बाद हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर विकास दुबे विकास फर्जी पहचान के जरिए बदखल चौक इलाके में स्थित एक छोटे होटल में रुका था। स्थानीय पुलिस के छापेमारी करने से पहले ही वह भाग निकला। फिलहाल पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया विकास
हरियाणा और उत्तर प्रदेश की संयुक्त टीम दुबे के दो सहयोगियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इनमें से एक ने पुष्टि की है कि दुबे होटल में उसके साथ रुका था। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हासिल करने में भी कामयाबी मिली है, जिसमें दुबे काले रंग की शर्ट, जींस और मास्क पहने होटल में नजर आ रहा है। एक और सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि वह एक बैग रखा है और सड़क किनारे खड़ा होकर एक वाहन के आने का इंतजार कर रहा था होटल के कर्मचारियों के अनुसार, विकास ने अपनी पहचान अंकुर के रूप में कराई थी और पुलिस के होटल पहुंचने से पहले ही वह वहां से भाग गया था।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, हमारी जानकारी के मुताबिक विकास दुबे दिल्ली और एनसीआर में आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का उपयोग कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि वह सड़क के किनारे खड़े होकर एक वाहन का इंतजार कर रहा था।
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में गैंगस्टर को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर कार्रवाई जारी है। इससे पहले बुधवार सुबह स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश के मौदहा में एक मुठभेड़ में अमर दुबे को मार गिराया था गैंगस्टर विकास दुबे के दाहिने हाथ माने जाने वाले अमर को मंगलवार को कानपुर पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड की सूची में शामिल किया था।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/38FGXEi
via IFTTT

.
0 Comments