लंदन, 7 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि वह बुधवार से वेस्टंडीज के खिलाफ शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए अंतिम-11 में अनुभवी जेम्स एंडरसन को स्टुअर्ट ब्रॉड पर प्राथमिकता देंगे।
कोविड-19 के बीच दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच एजेस बाउल में बुधवार से शुरू हो रहा है।
इंग्लैंड के पास विविधतापूर्ण तेज गेंदबाजी आक्रमण है। वॉन ने कहा है कि वे जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड के साथ एंडरसन को गेंदबाजी के लिए चुनेंगे।
वॉन ने क्रिकबज से कहा, मैंने कहा कि मैं आर्चर और वुड के साथ जाऊंगा। एंडरसन और ब्रॉड में से किसी एक को चुनूंग। मैं इन दोनों में से किसी एक को खेलता हुआ देखता हूं, इसलिए मैं एंडरसन के साथ जाऊंगा।
उन्होंने कहा, मुझे ऐसा अंदेशा है कि वह दोनों के साथ जाएंगे, लेकिन आपको यह याद रखना होगा कि इंग्लैंड की यह टेस्ट टीम किसी तरह से बन रही है और आगे बढ़ रही है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2O4RY8o

.
0 Comments