कराची, 29 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान बाबर आजम की तारीफ की है लेकिन जब उनसे भारतीय कप्तान विराट कोहली से तुलना करने को कहा गया तो उन्होंने इसे तवज्जो नहीं दी।
विराट और आजम की लगातार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तुलना की जा रही है। अजहर ने हालांकि माना कि आजम के पास शीर्ष स्तर के खिलाड़ियोें की सूची में शामिल होने की जरूरी काबिलियत है।
क्रिकेट पाकिस्तान ने अजहरूद्दीन के हवाले से लिखा, बाबर अभी भी युवा हैं और उनमें काफी क्रिकेट बची है। उनमें शीर्ष बल्लेबाज बनने और अपना नाम पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों की सूची में शामिल करवाने की योग्यता है।
विराट और आजम की तुलना को लेकर अजहर ने कहा, मैं तुलना में यकीन नहीं करता। अगर बल्लेबाज अच्छा है तो उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाओ, और किसी से तुलना करने की अपेक्षा उनकी तारीफ की जानी चाहिए।
आजम ने खुद कुछ दिन पहले कहा था कि वह कोहली से तुलना करना पसंद नहीं करते बल्कि वह चाहते हैं कि उनकी तुलना पाकिस्तान के महान बल्लेबाजों से की जाए।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30XhDGo
0 Comments