वनडे में इंग्लैंड पर होगा दबाव : आयरलैंड कोच

साउथैम्पटन, 29 जुलाई (आईएएनएस)। आयरलैंड क्रिकेट टीम के कोच ग्राहम फोर्ड का मानना है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में दबाव इंग्लैंड पर ज्यादा होगा। फोर्ड ने साथ ही कहा कि उनकी टीम अपने दिन विश्व विजेता को कड़ी चुनौती दे सकती है।

आयरलैंड ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था।

फोर्ड ने बीबीसी से कहा, हमने मालाहाइड में खेले गए वनडे और लॉर्डस में खेले गए टेस्ट में बता दिया था कि हम इंग्लैंड को टक्कर दे सकते हैं।

इंग्लैंड और आयरलैंड वनडे सीरीज के सभी मैच बायो सिक्योर वातावरण में साउथैम्पटन के एजेस बाउल में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड की टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं क्योंकि चयनकर्ताओं ने बेन स्टोक्स, जोए रूट, जोफ्रा आर्चर को आराम दिया है।

फोर्ड ने कहा, हमें प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपनी बुनियादी चीजों को सही करना होगा। अगर वह हारते हैं तो उनकी काफी आलोचना होगी और उनके ऊपर दबाव होगा। दर्शकों का न होना हमारे लिए नुकसान की बात नहीं है और यह युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात हो सकती है। हमारे लिए कम लोगों के सामने खेलना नई बात नहीं है लेकिन इंग्लैंड के लिए यह एक मुद्दा हो सकता है।

फोर्ड ने कहा, हां हर किसी के अंदर घबराहट है लेकिन हर कोई प्रेरित है और ऊर्जावान है। टीम में बहुत सारी नकारात्मकता है और मैं काफी खुश हूं। आयरलैंड टीम में एक परिवार की भावना है और यह आपको प्रतिस्पर्धी बनाने में काफी कारगार साबित होती है।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
England will be under pressure in ODIs: Ireland coach
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/30UkX4Y

Post a Comment

0 Comments