उप्र : पुलिसकर्मियों का हत्यारा और विवेक का साथी गिरफ्तार

कानपुर, 5 जुलाई (आईएएनएस)। कानपुर पुलिस ने रविवार की सुबह एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद विकास दुबे गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जो उत्तर प्रदेश के आठ पुलिसकर्मियों को मारने वाले हत्यारों में से एक रहा है।

कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक, 40 वर्षीय दया शंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर इलाके में सुबह के करीब 4.40 बजे पुलिस ने धर दबोचा।

उन्होंने कहा, उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की टीम ने उसके पैर में गोली मार दी और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास एक एक देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए हैं।

दया शंकर शुक्रवार को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपियों में से एक है।

पुलिस ने कहा कि अग्निहोत्री से शुक्रवार की घटना की जांच कर रही विभिन्न एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जाएगी, जिससे केस के संदर्भ में कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
UP: killer of policemen and partner of Vivek arrested
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3f1SShY
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments