डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 हजार के करीब पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 268 नए मरीज मिले हैं और 9 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 13,861 तक पहुंच गई है। अब तक 581 लोगों की जान भी जा चुकी है। 10 हजार 655 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि 2625 ऐक्टिव केस हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
— Ministry of Health, MP (@healthminmp) July 1, 2020
मीडिया बुलेटिन 01 जुलाई 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMP pic.twitter.com/SDHrr6Tq9R
राज्य में इंदौर, भोपाल, उज्जैन महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। इसके बाद कोरोना का ज्यादा असर मुरैना,नीमच और जबलपुर में भी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को इंदौर से ज्यादा मरीज भोपाल में सामने आए हैं। इंदौर में 25 नए केस के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,734 हो गई है, यहां 950 ऐक्टिव केस हैं। भोपाल में 41 नए मरीज पाए गए है। कुल संख्या मरीजों की संख्या 2830 हो गई।
इंदौर में अब तक 232 मरीजों की मौत हो चुकी है। भोपाल में 101 लोगों की जान गई है। उज्जैन में 71 और बुरहानपुर में 23 मरीजों की मौत हुई है। सागर में 21 लोगों की जान जा चुकी है।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2VBxvwn
via IFTTT
0 Comments