Encounter: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेरा

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सोपोर के रेबन इलाके में शनिवार रात से शुरू हुई मुठभेड़ रविवार सुबह भी जारी है। बताया जा रहा है कि, सुरक्षाबलों ने इलाके में 2 से 3 आतंकियों को घेरा है। दोनों ओर से फायरिंग हो रही है।दरअसल सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। जिसके बाद कश्मीर पुलिस, 22 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ की टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया, तभी छिपे हुए दहशतगर्दों ने फायरिंग शुरू कर दी। 

इससे पहले मंगलवार (7 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के गुसू इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। शनिवार (4 जुलाई) को कुलगाम के अर्राह इलाके में दो आतंकी मारे गए थे। गुरुवार (2 जुलाई) को मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर हुआ था।

जून में 30 दिन में मुठभेड़ में 51 आतंकी मारे गए
बता दें कि, 1 जून से 30 जून तक सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 51 आतंकियों को ढेर किया।

तारीख

जगह

आतंकी मारे गए

1 जून नौशेरा 3
2 जून त्राल (पुलवामा) 2
3 जून कंगन (पुलवामा) 3
5 जून कालाकोट (राजौरी) 1
7 जून रेबन (शोपियां) 5
8 जून पिंजोरा (शोपियां) 4
10 जून सुगू (शोपियां) 5
13 जून निपोरा (कुलगाम) 2
16 जून तुर्कवंगम (शोपियां) 3
18-19 जून अवंतीपोरा और शोपियां 8
21 जून शोपियां 3
23 जून बंदजू (पुलवामा) 2
25 जून सोपोर (बारामूला) 2
25-26 जून त्राल (पुलवामा) 3
29 जून खुलचोहर (अनंतनाग) 3
30 जून वघामा (अनंतनाग) 2
    कुल 51


.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Jammu and Kashmir Encounter at Rebban area in Sopore Police security forces terrorists
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2AO1Noe
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments