डिजिटल डेस्क। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज साउथैंप्टन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से होगा। कोरोनावायरस के बीच 138 दिन बाद इस सीरीज से वनडे क्रिकेट की वापसी हो रही। इससे पहले 13 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी वनडे खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराया था।
सीरीज के तीनों मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जाएंगे। यह सीरीज बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह वनडे सीरीज भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के क्वालिफायर टूर्नामेंट सुपर लीग के तहत खेले जाने वाली पहली सीरीज है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ही इस टूर्नामेंट को लॉन्च किया है।
हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 10 वनडे मैच खेल गए हैं। इंग्लैंड ने 8 मैच जीते हैं, जबकि आयरलैंड को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं 1 मैच का बेनतीजा रहा। वहीं, दोनों देशों के बीच इंग्लैंड में 2 मैच हुए हैं और दोनों ही बार जीत मेजबान टीम को मिली है।
इंग्लैंड टीम:
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।
आयरलैंड टीम:
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), कुर्टिस कैंफर, जेरेथ डेलानी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, केविन ओ ब्रायन, विलियम पोर्टरफील्ड, बॉयड रैंकिन, सिमि सिंह, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोरकान टकर, क्रेग यंग।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/3fe39Hd
0 Comments