Facelift: 2020 Hyundai Tucson का टीजर हुआ जारी, अगले सप्ताह होगी लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ​दक्षिण कोरिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी Hyundai (ह्यूंदै) अपनी पॉपुलर एसयूवी Tucson (टक्सन) के फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने वाली है। Hyundai India (ह्यूंदै इंडिया) ने 2020 Hyundai Tucson का टीजर आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। बता दें कि 2020 Hyundai Tucson को पहली बार Auto Expo 2020 में पेश किया गया था। वहीं इस एसयूवी को अगले सप्ताह भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। 

इस SUV को पहले ही लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते जारी लॉकडाउन ने लॉन्चिंग डेट को आगे बढ़ा दिया। ऐसे में अब कंपनी इसे 14, जुलाई को लॉन्च करेगी। इस एसयसूवी को वर्चुअल इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा।

Rapid 1.0 TSI का ऑटोमैटिक वेरिएंट भारत में सितंबर में होगा लॉन्च

2020 Tucson SUV
2020 Tucson SUV को भारतीय बाजार में दो ट्रिम ऑप्शन GL और GLS में उतारा जाएगा। फेसलिफ्ट Hyundai Tucson में एक बड़ा कैस्केडिंग ग्रिल, नया एलईडी हेडलैम्प एक नया बम्पर और टेललाइट्स मिलता है। इस कार में 18-इंच अलॉय व्हील्स का एक नया सेट भी दिया गया है। इस कार में हुंडई ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी दी गई है। इसके अलावा इसमें एक नया 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंफिनिटी प्रीमियम साउंड, वायरलैस आई-फोन चार्जर, पावर सीट्स दी गई हैं। 

सुरक्षा का ख्याल रखते हुए कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग्स, प्रीटेंशनर, लोड लिमिटर, साइड और कर्टेन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल एसिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रैक कंट्रोल, ब्रेक एसिस्ट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2020 Honda WR-V फेस्लिफ्ट हुई लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

इंजन और पावर
नई 2020 Hyundai Tucson में 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। दोनों इंजन BS6 कंप्लाइंट के साथ आते हैं। इसका पेट्रोल इंजन 152 PS की पावर और 19.6 KGM का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं डीजल इंजन 182 bhp की पावर और 40.8 केजीएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांस्मीशन से लैस है। 
  



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
2020 Hyundai Tucson teaser released, will launch July 14 in India
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2O9gwgA

Post a Comment

0 Comments