डिजिटल डेस्क, मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री श्रिया पिलगांवकर ने घर पर लॉकडाउन थ्रिलर श्रंखला द गॉन गेम की शूटिंग समाप्त कर ली है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लाइव प्ले पर काम करना चुनौतीपूर्ण और मजेदार रहा। निखिल नागेश भट इस शो के निर्देशक हैं। द गॉन गेम में लॉकडाउन के दौरान हुई मौत के पीछे के रहस्य को उजागर किया गया है, जिससे एक परिवार की जिंदगी बदल जाती है। इस लॉकडाउन श्रंखला को सभी कलाकारों ने अपने घर पर ही शूट किया है।
उन्होंने अपना शूटिंग अनुभव साझा करते हुए कहा, लॉकडाउन के दौरान एक ऑनलाइन लाइव प्ले और सीरीज पर काम करने की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण और बहुत मजेदार रही है। बेशक हेयर, मेकअप, ड्रेस आदि, जो कि प्रोडक्शन का पार्ट है उसे मैनेज करना आसान नहीं है और सिनेमैटोग्राफी भी। लेकिन यह एक सीखने की प्रक्रिया है और मैं उन सभी लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने सेट पर बिहाइंड द सीन में अपना योगदान दिया है। श्रिया, शीना खालिद के ऑनलाइन प्ले लॉकडाउन लव का भी हिस्सा हैं। वह राणा दगुबत्ती के साथ त्रिभाषी फिल्म हाथी मेरे साथी, और क्रैकडाउन वेब शो में नजर आएंगी।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2ZkqgLq

.
0 Comments