उप्र: वाराणसी की महिला कारीगरों ने PM मोदी के लिए भेजी लकड़ी की राखियां

डिजिटल डेस्क, वाराणसी। वाराणसी की महिला कारीगरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गलवान घाटी में तैनात सैनिकों के लिए लकड़ी की राखियां भेजी हैं। राखियों को वाराणसी में प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को सौंप दिया गया है।

महिला शिल्पकार शालिनी, वंदना, रीता, पुष्पा और सितम ने मोदी को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि राखी गलवान घाटी में सैनिकों तक पहुंचे। गिफ्ट पैकेट में लकड़ी के लाह और खिलौने भी शामिल हैं।

जियोग्राफिकल इंडिकेशन (जीआई) विशेषज्ञ रजनी कांत ने महिलाओं को लकड़ी की राखियां बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि ये राखियां एक सप्ताह पहले बनानी शुरू की थीं। शालिनी ने कहा, यह हमारी ओर से प्रधानमंत्री और हमारी सुरक्षा के लिए लड़ने वाले सैनिकों के लिए प्यार और विनम्र भाव हैं। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस महामारी के बीच, वाराणसी की महिला कारीगरों को जीआई टैग की गई लकड़ी से लगभग 50 हजार राखियां बनाने का रोजगार का अवसर मिला है।

 



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Women artisans of Varanasi sent wooden ashes to Modi
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/39DOfJ2

Post a Comment

0 Comments